राष्ट्रीय जनता दल के बड़े तेजी से उभरते हुए युवा नेता प्रद्युम्न यादव ने गोपालगंज के स्थानीय सांसद डॉ आलोक कु. सुमन और वर्तमान बिहार सरकार से तमाम मुद्दों पर सवाल किए और हमला बोला।आगे उन्होंने कहा कि यह लड़ाई पूरे गोपालगंज की है, गोपालगंज के हर युवा के अंदर एक लालसा है कि हमारे गोपालगंज में कुछ भी नही है नही कोई फैक्ट्री खुलने का चांस भी नहीं है, इसलिये अगर एक कम से कम गोपालगंज में एक एयरपोर्ट बन जाये तो हमारे गोपालगंज जिले का रंग बदल जायेगा।
इसलिए हम सभी लोगो को एक साथ मिलकर इस मुद्दे पर सरकार से लड़ने की जरूरत है!✈️🛩️🛫🛬✈️🛩️🛬🛫🛩️✈️
बिहार राज्य के गोपालगंज में सबेया हवाई अड्डे का निर्माण सन् 1932 में हुआ था। द्वितीय विश्वयुद्ध की लड़ाई में 1945 और 1962 के युद्ध में इस हवाई अड्डे का उपयोग किया गया था। आज भी इस हवाई अड्डे की स्थिति बहुत ही अच्छी है परंतु यह मरम्मती एवं रखरखाव के अभाव में खराब हो रहा है। सरकार नये हवाई अड्डों का निर्माण करने के लिए ज़मीन खोज रही है जबकि इस हवाई अड्डे की ज़मीन बेकार पड़ी हुई है। मैं इस पेज के माध्यम से नागर विमानन मंत्री जी से मांग करता हूँ कि इस हवाई अड्डे की मरम्मती कराकर अंतर्राज्यीय विमान सेवा शुरू कराने का कष्ट करें।
0 Comments