LJP में बदलाव पर चिराग की मुहर:युवाओं को दो शर्तों पर मिलेगी कमान, जिला लेवल का एक पद पासवान जाति को मिलेगा।
युवाओं को दो शर्तों पर मिलेगी कमान, जिला लेवल का एक पद पासवान जाति को मिलेगा|
संगठन में बदलाव के इन प्रस्तावों पर LJP सुप्रीमो चिराग पासवान की मुहर लग गई है।
संगठन में 60 से 70 फीसदी तक बदलाव करने की है तैयारी
अधिक से अधिक युवाओं-महिलाओं को दी जाएगी जिम्मेवारी
बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) बदलाव की तैयारी में है। यह बदलाव प्रखंड स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक होगा। इसके लिए हाल ही में कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेवारी मिलने के बाद से पूर्व विधायक राजू तिवारी ने अपना खाका तैयार कर लिया है। इनके प्रस्ताव पर LJP सुप्रीमो चिराग पासवान ने अपनी मुहर लगा दी है। संगठन में 60 से 70 फीसदी तक बदलाव किया जाएगा। अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं को जिम्मेवारी व पार्टी के अंदर महत्वपूर्ण पद दिए जाएंगे। पार्टी को मजबूत करने के लिए सबसे पहले बूथ स्तर काम किया जा रहा है। हर बूथ पर महिलाओं को जोड़ने के साथ ही 1-2 महिला को वहां की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी जाएगी।
दो शर्तों पर युवाओं के हाथ में होगी कमान
पार्टी को बिहार में मजबूत करने का जो प्रस्ताव तैयार किया गया है, उसके अनुसार हर प्रखंड की कमान अब युवाओं के हाथ में होगी। लेकिन, इसके लिए दो शर्तें रखी गई हैं। पहली शर्त के तहत प्रखंड का अध्यक्ष वैसे ही युवा को बनाया जाएगा, जो LJP का तीन साल या उससे अधिक पुराना कार्यकर्ता हो। दूसरी शर्त यह है कि प्रखंड की कमान मिलने के बाद उसे पार्टी के लिए टाइम देना होगा। पार्टी की नीतियों और संदेशों को जनता तक पहुंचाना होगा। बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
पासवान नेता के लिए होगा जिला स्तर का एक पद
प्रखंड के साथ ही पार्टी का फोकस अनुमंडल और जिला स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने पर है। हर जिला में अध्यक्ष, महासचिव और संगठन महामंत्री के तीन महत्वपूर्ण पद हैं। बदलाव की इस प्रक्रिया में इन तीन पदों में से एक पासवान जाति के नेता के लिए पूरी तरह रिजर्व रहेगा। यह पासवान जाति के ही पुरुष या महिला नेता में से किसी एक को मिलेगा। इस प्रस्ताव को जमीनी स्तर पर पूरा करने के लिए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी खुद ही सभी अनुमंडलों और जिलों में जाएंगे। वहां रिव्यू करेंगे, फिर पूरी प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाएंगे।
दूसरे दलों से आए नेताओं को भी जिम्मेवारी
विधानसभा चुनाव से पहले काफी सारे नेता दूसरे दलों से LJP में शामिल हुए थे, जिन्हें चुनाव में टिकट भी मिला। सभी की करारी हार हुई। चुनाव खत्म होने के बाद दूसरे दलों से आए कुछ नेता LJP से वापस भी चले गए थे। लेकिन, बहुत सारे नेता अभी भी पार्टी के साथ बने हुए हैं। ऐसे में अब उन्हें भी बड़ी जिम्मेवारी मिलने वाली है। संगठन में प्रदेश स्तर पर उन्हें महत्वपूर्ण जगह दी जाएगी। पार्टी की तरफ से बिहार में हर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी को बदला जाएगा। जो नए प्रभारी बनाए जाएंगे, उनमें दूसरे दलों से आए नेता भी शामिल होंगे।
जारी रहेगा नीतीश कुमार का विरोध
पार्टी संगठन को मजबूत बनाने का काम अपनी जगह पर चलता रहेगा। इसके लिए चिराग पासवान भी समय-समय पर बिहार में अपना समय देते रहेंगे। लेकिन, जहां तक बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके सरकार की है तो इस पर भी लोजपा और चिराग पासवान का स्टैंड पूरी तरह से साफ है। वो नीतीश कुमार की 'जन विरोधी नीतियों' का विरोध करते रहेंगे।
0 Comments